घर घर पहुंचेगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिये पूजित अक्षत -ई0चंद्रवीर

घर घर पहुंचेगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिये पूजित अक्षत -ई0चंद्रवीर

जे टी न्यूज़, मधुबनी : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण हेतु पूजित अक्षत कलश लेकर आर एस एस मधुबनी के सह जिला कार्यवाह व अक्षत वितरण समारोह के जिला संयोजक ई0 चंद्रवीर कुमार ,उनके साथ विश्व हिंदू परिषद मधुबनी के जिला मंत्री पंकज मेहता,आरएसएस के रंजीत यादव,विहिप के आदित्य कुमार । जैसे ही पूजित अक्षत कलश मधुबनी जिले में प्रवेश किया सैकड़ो रामभक्त कार्यकर्ता कलश का पूजन ,स्वागत किया तथा श्रीराम जय राम जय जय राम का जय गान करते हुए मधुबनी शहर के प्रसिद्ध गोकुल बलि मंदिर में अक्षत कलश को रखा गया । ई0 चंद्रवीर कुमार ने कहा कि अयोध्या से आये अक्षत कलश का वितरण गोकुल बलि मंदिर से सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता के बीच होगा।कार्यकर्ता अपने अपने प्रखंडों में पूजित अक्षत कलश लेकर जाएंगे ।वहां से सभी गांव,टोला, मोहल्ला के हरेक घर मे 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 के बीच मे पूजित अक्षत निमंत्रण स्वरूप दिए जाएंगे साथ मे श्रीराम मंदिर का चित्र एवं पत्रक भी दिए जाएंगे । 22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में अपूर्व आनंद का वातावरण होगा ।उस दिन मधुबनी जिले के प्रत्येक गांव में दिन के 11 बजे से लेकर 01 बजे तक सभी लोग अपने अपने गांव में स्थित किसी मंदिर में राम भक्त टोली के साथ एकत्रित होकर भजन कीर्तन करेंगे ।इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में ही टेलीविज़न स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखेंगे ।सह संयोजक विहिप के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा मंदिर में देवी देवताओं का भजन कीर्तन,पूजा तथा श्रीराम जय राम ,जय जय राम मंत्र का 108 बार सामूहिक जप करेंगे ।हनुमान चालीसा,सुंदर कांड,राम रक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ होगा ।अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा में हो रहे आरती साथ साथ सामूहिक गायेंगे ।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पंकज ने कहा कि शाम के समय हर घर मे दीपोत्सव होगा हर घर मे कम से कम पांच दिए जरूर जलाए । पूजन,स्वागत में रामनारायण ,अरविंद कुमार,पवन साह,विहिप के विभाग के महेश सिंह ,आदित्य कुमार,पुष्पक कुमार,सुबोध चौधरी,अशोक कुशवाहा,तरुण राठौर ,विकास कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button