*शर्टसर्किट लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुआ खाक*

जेटी न्यूज।
शमशाद अजीज
नौतन/पश्चिम चम्पारण:-स्थानीय अंचल क्षेत्र के डबरीया पंचायत के वार्ड नंबर आठ मकड़ी टोला में शनिवार दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन परिवारों इसमहम्मद मियां,जलील मिया, गयासुद्दीन मियां का घर जल कर राख हो गया है। ग्रामीणों की यथक प्रयास के बावजूद आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखे लाखों की सम्पति जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार जलील मिया ने बताया कि दोपहर लगभग बिजली से अचानक शार्ट सर्किट लगने से आग लगी। वही जलील मिया ने बताया कि मेरी लड़की की शादि के लिए गहना, कपड़ा, अनाज सहित साईकिल, मोबाइल जलकर राख हो गया है। वहीं दूसरा पीड़ित परिवार गयासुद्दिन मियां ने बताया कि अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग में चार बकरी अनाज साइकल नगद रुपया गहना सहित घर में रखे मोबाइल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के यथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा अग्निशामक यंत्र में सूझ बुझ के साथ आग पर काबू पाया।

वही मौके पर पहुंचे डाबरिया मुखिया धर्मेंद्र सिंह तथा जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 37 के पूर्व जिला परिषद् सह् प्रयासी ससुर मुन्ना सिंह ने पीड़ित परिवार को अंचल प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। नौतन अंचलाधिकारी भास्कर ने बताया कि घटनास्थल पर कर्मचारी को भेजा जा रहा है जांचोंपरांत पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दी जाएगी। फिलहाल जल्द उन्हें खाने की सामग्री एवं त्रिपाल की व्यवस्था की जा रही है।।

Related Articles

Back to top button