मास्क पहन कर ही बाहर निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

मोतिहारी।पु0च0

पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार गहन मास्क चेकिंग की जा रही है। जिसमें जिले के सभी प्रखण्डो अनुमंडलों में विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच किया जा रहा है।1 से 24 अप्रैल तक जांच के दौरान मास्क न पहनने के कारण कुल 5115 लोगों पर जुर्माना किया गया। जिसमें प्रशासन के द्वारा 255750 रू. जुर्माना के रूप में वसूल किया गया।जिसमें रक्सौल अनुमंडल से 53350 रु. , चकिया अनुमंडल से 47950 रु. , सिकरहना अनुमंडल से 57350 रु., मोतिहारी अनुमंडल से 60600 रु. , अरेराज अनुमंडल से 18250 रु. एवं पकड़ीदयाल से 18250 रु. वसूल किया गया।मोतिहारी शहर में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 220500 रु. वसूल किया गया।जिला प्रशासन जिले वासियों से अपील करता है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने। मास्क पहन कर ही बाहर निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Edited  By:- savita maurya

Related Articles

Back to top button