श्रद्धांजलि से संकल्प सभा संपन्न
श्रद्धांजलि से संकल्प सभा संपन्न
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:आज दिनांक 22 जून 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय बंगाली टोल में कामरेड सुरेंद्र नारायण सिंह “लालन” का श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा एटक के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में हुई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने लालन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लालन जी एक सामंती परिवार में जन्म लिए और वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा को उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और नौकरी कर रहे थे, नौकरी करने के क्रम में जब वह बीमार पड़े तो घर पर आए और इस समय 1967 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ दिया और किसान मजदूर छात्र नौजवान के हित और अधिकार के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के झंडे के साथ संघर्ष को तेज करते रहे।
लालन जी विद्वान साथी थे लालन दा प्रलेख के जिला अध्यक्ष भी रहे किसान सभा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने काम किया उनका संघर्ष लगातार जारी रहा इनके मृत्यु से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसको पूरा करने के लिए और उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए हम लोगों को जन संगठनों को मजबूत कर पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। सभा को जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, राज्य परिषद सदस्य प्रयागचंद मुखिया, रामप्रीत पासवान, सीपीएम के जफर इमाम साहब, सत्यनारायण जी, नौजवान नेता संजय कुमार, छात्र नेता अर्जुन कुमार, रामविलास शर्मा, शंकर राय, विनोद कुमार, विनय राम, परीक्षण राय, रामकुमार, उपेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार महतो, विवेकानंद शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद पणजी, जय कृष्ण दत्त, प्रोo अजय कुमार, डॉ महेंद्र महतो, राम सागर सिंह, आदि लोग मौजूद थे।


