जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का किया गया नागरिक सम्मान
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का किया गया नागरिक सम्मान
जे टी न्यूज, मधुबनी.:जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य संजय झा का मधुबनी आगमन पर स्थानीय अतिथि होटल में एक भब्य समारोह में सम्मानित किया गया. खचाखच कार्यकर्ताओं के भीड़ के बीच श्री झा को पाग,डोपटा,माला और बुके से भब्य स्वागत किया गया.
संजय झा का स्वागत करते हुए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मधुबनी जिला वक्फ कमिटी के सचिव रजा अली ने कहा कि संजय झा ने पाकिस्तानी आतंकवाद को विश्व मंच पर उजाकर करने वाली एक सांसदो के दल का नेतृत्व कर देश और बिहार का मान बढाया है. श्री झा की कर्मठता, नेतृत्व क्षमता से पार्टी मजमूत हुई है और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत हुआ है.उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी के प्रयासों से सूबे में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढा है. दोनों नेताओं ने विभिन्न बोर्ड और निगमों में जमीनी कार्यकर्ताओं को जगह देकर सम्मानित किया है. इसका दूरगामी प्रभाव होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में पार्टी की मजबूती परिलक्षित होगी और एनडीए बिहार की सभी सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी.
रजा अली ने कहा कि पार्टी के वरीय नेता संजय झा एव असरफ अंसारी ने मेरे जैसे अदना नेता को भी मधुबनी जिला बक्फ कमिटी का सचिव बनाकर सम्मानित करने का कम किया है. इसके लिए दोनों नेताओं का और मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूँ.
समारोह को संबोधित करत हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार पर विशेष कृपा है. उनका बार बार बिहार दौरा हो रहा है. हर बार बिहार को कुछ न कुछ देकर जाते हैं. बिहार के मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी की ब्रांडिंग से सूबे का उतरोत्तर विकास हो रहा है.इसका असर बिहार विधानसभा के चुनाव में होगा और एनडीए सभी सीटों पर जीतेगी.
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, जिलाध्यक्ष फूले भंडारी, मंत्री शीला मंडल, विधायक मीणा कामत, दीलीप चौधरी. मो कयूम अंसारी, केदार भंडारी, जाबेद अंसारी, अहमद हुसैन व रविंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.


