मुखिया पद उपचुनाव में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में 9 जुलाई को मतदान

मुखिया पद उपचुनाव में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में 9 जुलाई को मतदान जे टी न्यूज, परबत्ता /खगड़िया:
सियादतपुर अगुवानी पंचायत मुखिया पद के लिए उपचुनाव में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में 9 जुलाई को मतदान परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए थे बताते चल की सियादतपुर अगुवानी पंचायत के विगत पंचायत आम चुनाव 2021 में निर्वाचित स्मृति कुमारी मुखिया पद के लिए गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र अत्यंत पिछड़ा वर्ग सीट पर चुनाव जीत गई थी जिसको लेकर उनके 2021 पंचायत चुनाव के मुखिया पद के उपविजेता देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने चुनाव आयोग एवं न्यायालय में याचिका दायर कर उनके विरुद्ध गलत जाति प्रमाण पत्र की जानकारी देकर उन्हें मुखिया पद से पदच्युत करने में अहम भूमिका निभाए थे। वही मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में देवेंद्र प्रसाद शर्मा के दो पुत्र विपुल कुमार और सोनेलाल शर्मा ने भी मुखिया पद से नामांकन दर्ज करवाया था बुधवार को नामांकन वापसी लेने का अंतिम दिन था जिसमें देवेंद्र प्रसाद शर्मा के दोनों पुत्र विपुल कुमार और सोनेलाल शर्मा ने मुखिया पद से नामांकन का दावेदारी को वापस ले लिया जिससे अब मुखिया पद के उप चुनाव में कुल मात्र चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गए वही इस बात की खबर जैसे ही सियादतपुर अगुवानी पंचायत के लोगों को जानकारी मिली तो देवेंद्र प्रसाद शर्मा के समर्थकों में खुशी देखी जा रही है उनलोगो कहना है की देवेंद्र प्रसाद शर्मा रिकॉर्ड मतों से इस बार के उप चुनाव में जीत दर्ज करेंगे बताते चले सियादतपुर अगुवानी पंचायत में कुल 19 वार्ड है। 19 वार्ड के कुल 8967 मतदाताओं का मत का प्रयोग 9 जुलाई को मुखिया पद के लिए होना है। पंचायत उपचुनाव 2025 में कुल मुखिया पद के लिए कुल चार प्रत्याशी अरविंद मंडल, देवेंद्र प्रसाद शर्मा,पायल कुमारी एवं प्रहलाद मंडल चुनाव अखाड़े में जनता के बीच में ताल ठोक रहे हैं। बहरहाल आने वाले समय में पता चल जाएगा कि सियादतपुर अगुवानी पंचायत का अगला मुखिया कौन होगा इसको लेकर 9 जुलाई को मतदान प्रक्रिया होने के बाद 11 जुलाई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button