समस्तीपुर : डेन्टल इंप्लांट कार्यशाला सम्पन्न
डेन्टल इंप्लांट कार्यशाला सम्पन्न

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आज पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय गौरव डेंटल एवं फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल,आजाद नगर,मोहनपुर , समस्तीपुर के प्रांगण में डॉ अमित गौरव के द्वारा “डेन्टल इंप्लांट ” मुद्दे पर दंत चिकित्सकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें बिहार में पहली बार दंत चिकित्सकों को समस्तीपुर में “कृत्रिम दंत प्रत्यारोपण के तौर – तरीके” के सम्बन्ध मे बिहार के विभिन्न जिलों से आए दंत चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डेन्टल इंप्लांट में प्रयुक्त चिकित्सकीय उपकरणों के बेहतर उपयोग,डेन्टल इंप्लांट के चरण एवं उसके फायदे पर व्यापक चर्चा की गई।

डॉ अमित ने कहा कि डेन्टल इंप्लांट करा कर दांतविहीन लोगों भोजन को बेहतर तरीके से चबा कर खा सकते है और पूर्ण स्वास्थ्य रह सकते है।डेन्टल इंप्लांट के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रांतियों के सम्बन्ध में तथ्यपरक जानकारी देते हुए जनमानस को जागरूक करने हेतु उपस्थित चिकित्सकों से आग्रह किया।
