प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को टैबलेट उपलब्ध कराया गया

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को टैबलेट उपलब्ध कराया गया जे टी न्यू, समस्तीपुर: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा आपूर्ति की गई दो टैबलेट, जिसे प्रखंड संसाधन केंद्र समस्तीपुर द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को उपलब्ध कराया गया था।आज प्रधानाध्यापक ने विभागीय आदेशानुसार उसमें से एक स्वयं के उपयोग हेतु रखा,जबकि दूसरे टैबलेट को विद्यालय से के शिक्षक शत्रुघन कुमार को हस्तगत कराया। विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त टैबलेट वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय के सारे डिजिटल कार्य इस टैबलेट से करने में काफी मदद मिलेगी। इससे बच्चों की उपस्थिति, नवाचार, रिपोर्टिंग करने में काफी सुविधा होगी। विद्यालय के अंतिम सत्र में शिक्षक विमल कुमार साह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को जल- जीवन- हरियाली दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभ्यास कराया ।प्रधानाध्यापक ने कहा कि विभागीय आदेश के आलोक में जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता लाने उद्देश्य से 01 जून से जल जीवन हरियाली पखवाड़ा मनाया जाएगा।जिसके अंतर्गत वाद विवाद,भाषण प्रतियोगिता,वृक्षारोपण कार्यक्रम और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार, यशवंत चौधरी,दिवाकर कुमार, प्रियंजली आदि ने सक्रियता दिखाई।

Related Articles

Back to top button