प्रखंड से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करने हेतु नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने किया बैठक
प्रखंड से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करने हेतु नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने किया बैठक
जे टी न्यूज, कोचस(रोहतास)नेशनल सिनियर सिटिजन एशोसिएशन ने प्रखण्ड मुख्यालय कोचस मे एक अहम बैठक किया है। बैठक की अध्यक्षता एशोसिएशन के प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यनारायण सिह व सन्चालन एशोसिएशन के राष्ट्रीय सन्युक्त सचिव सह पुर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे ने किया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाओं के लिए प्रखण्ड से लेकर देश के राजधानी दिल्ली तक आदोंलन करने का निर्णय लिया गया। पिछले कुछ वर्षों से सडकों पर आदोलन करने का परिणाम बिहार सरकार से सुखद मिला है। जिसका प्रतिफल बिहार सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का पेन्शन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं उनके मंत्रिमंडल को साधुवाद, बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दि गई। भारत सरकार से रेलवे किराये में वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत एवं महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट देने व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वालें 5 लाख तक चिकित्सा सुविधाओं के लिए उम्र सीमा 70 साल से कम कर सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर हाल में लाभ दिया जाए। सभी सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों को उचित समान के साथ कार्य किया जाए। इन सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार से सहानुभूति पुर्वक विचार कर सभी मागों के लिए आग्रह किया गया। नहीं तो नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन आदोंलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।
बैठक में नगर पंचायत कोचस के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद एवं सभी पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दि गई।
मौके पर पारस नाथ साहाय इलियास अन्सारी राम जी राधा कृष्ण तिवारी सरयू तिवारी सर्वेश्वर पाठक शिव दुलार सिंह जनार्दन सिंह देव धारी सिंह सुरेन्द्र प्रसाद रामा शन्कर पान्डेय भरत पान्डेय श्री कान्त सिंह शिव शंकर सिंह शिव बच्चन सिंह अजय पांडे आदि उपस्थित रहें।

