जिलाधिकारी ने जयनगर शहीद चौक के पास बनने वाले रेल ओवर ब्रिज का किया स्थल निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जयनगर शहीद चौक के पास बनने वाले रेल ओवर ब्रिज का किया स्थल निरीक्षण

जे टी न्यूज, मधुबनी.
माननीय मुख्यमंत्री की मधुबनी यात्रा के क्रम में कुल नौ घोषणाओं में एक जयनगर शहीद चौक के पास यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एक रेल ओवर ब्रिज का निर्माण की घोषणा भी थी,जिसकी स्वीकृति 04 फरवरी 2025 को प्रदान की गई थी।इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹178 करोड़ निर्धारित की गई है।
उक्त के आलोक जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने निर्माण स्थल पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, निर्धारित समय-सीमा में पूर्णता एवं सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह रेल ओवर ब्रिज न केवल जयनगर शहर के नागरिकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाएगा, बल्कि संपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन को भी सुगम बनाएगा। यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।उक्त अवसर एडीएम मुकेश रंजन झा,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ जयनगर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button