मुंगेर विश्वविद्यालय में एसबीआई और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण
प्रत्येक विद्यार्थी 10 पौधा लगाकर सामाजिक दायित्वों को निभाए - कुलपति
मुंगेर विश्वविद्यालय में एसबीआई और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण /प्रत्येक विद्यार्थी 10 पौधा लगाकर सामाजिक दायित्वों को निभाए – कुलपति एक पेड़, माँ के नाम @ 2.0′ और ‘हर परिसर-हरा परिसर ‘ अभियान को बढ़ावा मिलेगा- कुलसचिव
जे टी न्यूज, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को एसबीआई और एनएसएस इकाई मुंगेर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह ज्ञातव्य है कि दिनांक 24 जून, 2025 को पौधारोपण कार्यक्रम हेतु एनएसएस इकाई, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर और एसबीआई, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, साफियाबाद के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था। मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई, 1955 को हुई थी। जुलाई 1 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्थापना दिवस मनाया जाता है । कार्यक्रम में उपयोग हेतु पौधों की व्यवस्था एवं रख्ररखाव स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , स्थल चयन एवं तकनीकी सहायता एनएस एस द्वारा उपलब्ध कराई गई। दोनों पक्षों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प किया।
आज 70 पौधारोपण एवं उनका संरक्षण किया। उसके बाद एसबीआई द्वारा स्वयंसेवकों को उपहार भी प्रदान किया। सिंडिकेट हाॅल में छात्रों को साईबर सुरक्षा,कैरियर एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण के प्रति एनएसएस इकाई और एसबीआई का यह संयुक्त प्रयास सराहनीय है।
प्रत्येक विद्यार्थी 10 पौधा लगाकर सामाजिक दायित्वों को निभाए। पर्यावरण के प्रति सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन से ‘एक पेड़, माँ के नाम@ 2.0’ और ‘हर परिसर-हरा परिसर ‘ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।उन्होनें खुशी प्रकट करते हुए कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय आज देश भर में हो रहे व्यापक पौधारोपण अभियान का हिस्सा हैं । इस कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी डॉ देवराज सुमन,डाॅ अमर कुमार, कुलानुशासक डाॅ संजय कुमार, डा कलाल बाखला, डा अनीश अहमद, डाॅ अरूण कुमार ने भी पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम एसबीआई के संतोष कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई, क्षेत्रीय व्यावसाय कार्यालय, मुंगेर , श्री अमित कुमार, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई, मुंगेर शाखा , श्री सुबोध कुमार मिश्रा, डिप्टी बीएम, एसबीआई मुंगेर, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरएमटीएक्सबी, एसबीआई, क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय मुंगेर और एनएसएस कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक प्राची, वीणा शरण, काजल, मुस्कान, शिवानी, अमीषा, एकांश, आयुष,आरोही,ज्योति, रजनीश, साक्षी, शबा,कोमल और एसबीआई के कर्मी की अहम् भूमिका रही।

