सासाराम केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त एक तस्कर गिरफ्तार
जे टी न्यूज़, सीतामढ़ी : गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में नेपाली शराब एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामद सामग्री का विवरण इस प्रकार है —बैरन ब्रांड नेपाली शराब (750ml) – 07 बोतल
बैरन ब्रांड नेपाली शराब (375ml) – 15 बोतल
हाइलैंडर ब्रांड नेपाली शराब (375ml) – 01 बोतल
हाइलैंडर ब्रांड नेपाली शराब (180ml) – 01 बोतल
बैरन ब्रांड नेपाली शराब (180ml) – 03 बोतल
नेपाल सोफी ब्रांड नेपाली शराब (300ml) – 26 बोतल
मोटरसाइकिल (TVS स्टार सिटी) – 01 नग
गिरफ्तार तस्कर का विवरण – सुनील कुमार, पिता – लूटन राय, उम्र – 29 वर्ष (लगभग),
निवासी – ग्राम भीखा, पोस्ट – रधूर, थाना – बाजपट्टी, जिला – सीतामढ़ी, बिहार है ।जब्त की गई समस्त सामग्री एवं अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द कर दिया गया है।
48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ने इस कार्रवाई में शामिल टीम की सराहना करते हुए कहा कि —भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदैव सतर्क एवं कर्तव्यनिष्ठ है, और भविष्य में भी यह प्रयास पूरी निष्ठा से जारी रहेंगे।



