जिला के सदर अस्पताल में एक दिवसय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जिला के सदर अस्पताल में एक दिवसय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जे टी न्यूज़, सुपौल : जिला के सदर अस्पताल रूम नंबर -213 एक दिवसय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला भी.बी डी.सी.ओ पदाधिकारी डॉ.डी. एन राम एवम बिपिन कुमार ,पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा की गई। यह परीशिक्षण विशेष रूप से ग्रामीण चिकित्सिको के लिए आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य काला जार जैसे संक्रमण रोग की रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण सत्र में फ़ाइलेरिया एवम काला जार तथा इसके लक्षण, रोकथाम और उपचार पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से विजय कुमार, पिंकी कुमारी के द्वारा एम एम डी पी किट दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रक्रिया तथा हाइड्रोसेल ऑपरेशन के बारे में भी सभी उपस्थित ग्रामीण चिकित्सिकों को जागरूक किया गया ताकि वे अपने अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आम जनों तक पहुँचा सकें । कार्यक्रम में जिला से आए हुए विपिन कुमार (भी.डी.सी.ओं) प्रवीण कुमार ( भी.बी.डी.स) के द्वारा काला जार संग्दीध मरीजों की खोज एवम सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने में ग्रामीण चिकित्सिकों का महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी, जिसमें मनोज कुमार, अनिल कुमार, सुनीता कुमारी, बाबुल कुमार, दिनेश ठाकुर, एवम अन्य ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button