भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो धरना चौथे दिन भी रहा जारी
भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो धरना चौथे दिन भी रहा जारी
जे टी न्यूज़, पूसा/समस्तीपुर : भाकपा-माले का मनरेगा कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो धरना चौथे दिन भी जारी रहा। मौके पर एक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई तमाम योजनाओं की जांच, मनरेगा योजनाओं में लूट-खसोट,भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी, फर्जी फोटो अपलोड करने,आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली,नाम जोड़ने एवं जियो टैगिंग के नाम पर जनता से की गई नाजायज़ वसूली आदि की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि जब तक हमारी मांगो पर जांच कर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश राय, रविन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, जितेन्द्र राय, समेत डाॅ. मुकेश कुमार,श्री ओम आदि मौजूद थे।


