एम एल डी पी के यादव महाविद्यालय में पूर्णिया विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम का औचक निरीक्षण
एम एल डी पी के यादव महाविद्यालय में पूर्णिया विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम का औचक निरीक्षण
जे टी न्यूज, अररिया :
राज्य सरकार और पूर्णिया विश्वविद्यालय से स्थायी संबद्धता प्राप्त जिला मुख्यालय का एकमात्र एफिलिएटेड डिग्री कॉलेज — महारानी ललिता देवी प्रभु कमल यादव महाविद्यालय, तेज नारायण नगर, अररिया — एक बार फिर अपनी प्रशासकीय सुदृढ़ता, परीक्षा अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर चर्चा में है।विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया, जहाँ सुचारू और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की पुष्टि की गई। निरीक्षण दल में रहे विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर
निरीक्षण टीम में डॉ. इश्तियाक अहमद (वाणिज्य विभाग) एवं प्रो. हेमंत मिश्रा (विभागाध्यक्ष रसायन विभाग) शामिल थे। यह दौरा विश्वविद्यालय के माननीय
कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह,
कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता,परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. अरविंद कुमार वर्मा,एवं प्रो. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया।
टीम ने महाविद्यालय के परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का डोर-टू-डेस्क स्तर तक निरीक्षण किया और छात्रों से भी फीडबैक प्राप्त किया।
परीक्षा केंद्र पर चाक-चौबंद सुरक्षा और त्रिस्तरीय निगरानी
प्राचार्य-सह-केंद्राधीक्षक प्रो. इंदु कुमार सिन्हा की अगुवाई में परीक्षा केंद्र की समस्त व्यवस्था प्रो. अमरेन्द्र कुमार भारतीय (परीक्षा नियंत्रक),
प्रो. गजेन्द्र कुमार,
प्रो. मिथिलेश कुमार,
प्रो. अनिल कुमार अनल के संयोजन में संचालित की गई।
मुख्य द्वार पर विशेष चौकसी के तहत
परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन, चिट-पुर्जे और वर्जित सामग्री बाहर रखवाई गई,
और अनुमोदित प्रवेश-पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
दंडाधिकारी श्रीमती प्रियंका कुमारी (कनीय अभियंता) की देखरेख और नगर थाना, अररिया की पुलिस टीम के सहयोग से केंद्र पर कानून-व्यवस्था एवं अनुशासन का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया।
उड़नदस्ता दल के दिशा-निर्देश एवं प्रशंसा
निरीक्षण दल ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमरेन्द्र कुमार भारतीय तथा ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि
आपके महाविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सख़्ती प्रशंसनीय है। इसी तरह परीक्षा की गरिमा बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।”
परीक्षा में इनकी भी रही उपस्थिति:
विजय कुमार विश्वास,सुरेश प्रसाद यादव,बबलू कुमार,
अनिल कुमार,श्रीमती उमा देवी
…एवं अन्य अनुभवी शिक्षकगण मुस्तैदी से तैनात रहे।
उपस्थिति रिपोर्ट — परीक्षा की पारदर्शिता का आंकड़ा
पाली उपस्थिति अनुपस्थिति
प्रथम पाली में 102 उपस्थित एवं 5 एब्सेंट,द्वितीय पाली में 89 प्रजेंट एवं 2 अनुपस्थित
समस्त रिपोर्ट एवं निरीक्षण बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए “खैरियत रिपोर्ट” विश्वविद्यालय को समय पर प्रेषित कर दी गई है।
एक अनुशासित मॉडल परीक्षा केंद्र की सशक्त प्रस्तुति
प्रो. इंदु कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है, बल्कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का आदर्श केंद्र बनकर पूर्णिया विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली को सशक्त आधार प्रदान कर रहा है।


