सीमावर्ती युवाओं के लिए 10 दिवसीय निशुल्क प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

सीमावर्ती युवाओं के लिए 10 दिवसीय निशुल्क प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जे टी न्यूज, जयनगर(सुरेश कुमार गुप्ता):
आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में एक 10 दिवसीय निशुल्क प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन कुल 29 युवाओं ने इसमें भाग लिया ।
यह प्लंबिंग प्रशिक्षण 03 जुलाई 2025 से आगामी 10 कार्य दिवसों तक चलेगा, जिसमें युवाओं को दैनिक आधार पर व्यावसायिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित कर समावेशी विकास सुनिश्चित करना है ।इस अवसर पर श्री हरेन्द्र सिंह, द्वितीय-कमान अधिकारी, श्री विवेक ओझा एवं श्री हरि नारायण जाट, उप-कमांडेंट, मिथिला सेवा समिति के प्रबंधक श्री एस.के. चौधरी एवं अन्य प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।अपने उद्बोधन में श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का ध्येय वाक्य “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” न केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाता रहेगा ।

Related Articles

Back to top button