एबीवीपी ने कोशी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर निकाला मौन जुलूस

एबीवीपी ने कोशी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर निकाला मौन जुलूस जे टी न्यूज, खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कोशी कॉलेज इकाई कॉलेज परिसर में पीजी की पढ़ाई को लेकर लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार को कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय में मौन जुलूस निकाल कर सभी विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की मांग की । मौन जुलूस में अभाविप कार्यकर्त्ताओ को आम छात्र एवं छात्राओं का भी समर्थन मिला । मौन जुलूस कॉलेज के मुख्य द्वार से होते हुए पूरे कॉलेज कैंपस घूमकर प्रशासनिक भवन के पास समाप्त हुआ । मौन जुलूस के दौरान कार्यकर्त्ताओ ने काली पट्टी बांध रखा था एवं छात्रों ने कोई नारेबाजी नहीं की ।छात्र नेता अमन पाठक ने कहा की कोशी कॉलेज, कोसी क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जहाँ हजारों छात्र- छात्राएँ स्नातक स्तर की पढ़ाई करते हैं। लेकिन लंबे समय से यहाँ कुछ चुनिंदा विषयों को छोड़कर पीजी की पढ़ाई की सुविधा नहीं है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। इससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि छात्राओं को विशेष रूप से सामाजिक और पारिवारिक कारणों से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।अभाविप के विभाग संयोजक अजय पटेल ने बताया कि कोशी कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए परिषद लगातार संघर्ष कर रही हैं, परिषद के कार्यकर्त्ताओ के द्वारा महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय प्रसाशन को लगातार ज्ञापन सौंपा गया हैं, पर महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय की चुप्पी के कारण आज अभाविप कार्यकर्त्ताओ ने मौन जुलूस निकाल कर महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय प्रशाशन को संदेश दिया गया हैं ।जिला संयोजक नीतीश पासवान ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से बार-बार मांग की, लेकिन जब कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो उन्होंने शांतिपूर्ण मौन जुलूस के माध्यम से अपनी आवाज़ बुलंद करने का निर्णय लिया।वही छात्रा प्रांजल सिंह एवं आदिति झा दिव्या भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि कोशी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नही रहने के कारण हम जैसे हजारों छात्राओं को पारिवारिक एवं आर्थिक कारणों के कारण स्नातक के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ती हैं, अगर कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी तो ये हम जैसे हजारों छात्राओं के उम्मीद को ऊंची उड़ान मिलेगी ।इस अवसर पर मुंगेर एवं लखीसराय के विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ अभिमन्यु, रौशन राणा प्रताप, रितेश सिंह, अभिनाश कुमार, छात्रा प्रमुख प्रांजल सिंह, मौसम कुमारी, सपना कुमारी, निकिता कुमारी, सर्जन कुमारी, दिव्या भारती, निधि सिंह, निशु कुमारी आदि उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button