सरकारी स्कूलों को दिया जा रहा टैब
सरकारी स्कूलों को दिया जा रहा टैब
जे टी न्य, मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की उपस्थिति अब ऑनलाइन बनेगी। शिक्षा विभाग ने इसकी शुरुआत करते हुए सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को टैब देने की शुरुआत की है। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी सभागार में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार के द्वारा दर्जनों विधालय के प्रधानाध्यापक को टैब दिया गया। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमितेश कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रधानाध्यापक को सरकार की ओर से ऑनलाइन कार्य के लिए टैब दिया गया है। अब टैब के माध्यम से सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की उपस्थिति बायोमेट्रिक बनायी जाएगी तथा बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करने पर रिपोर्ट तैयार होगा। विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में डाटा ऑपरेट प्रभास कुमार, कौशल कुमार मिश्र, अनिल कुमार, अमित कुमार और विधालय प्रधानाध्यापक लेख नारायण यादव सहित दर्जनों शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।


