*आंगनबाड़ी सेविका बनी प्रियंका। समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पुसा थानांतर्गत हरपुर महमदा पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन किया गया। उक्त आमसभा में वार्ड न० ११ के केंद्र संख्या १२४ के आंगनबाड़ी सेविका पद प्रियंका कुमारी को चयन महिला पर्यवेक्षिका ममता के समक्ष वार्ड के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से किया।
इस मौके पर वार्ड ११ के पंच राजदेव महतो, पैक्स अध्यक्ष राजीव राय, राजकुमार, सुरज, रंजीत झा, नथुनी पासवान, मो० इबरार समेत सैकड़ों वार्ड के ग्रामीण लोग मौजूद थे ।