पंडौल अंचल अधिकारी के रवैया कारण भूमिहिंनो को जमीन देने में कर रहे नज़र अंदाज: कामरेड

पंडौल अंचल अधिकारी के रवैया कारण भूमिहिंनो को जमीन देने में कर रहे नज़र अंदाज: कामरेड

जे टी न्यूज़, मधुबनी :
सोमवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) पंडोल प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कामरेड मनोहर पासवान के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें प्रखंड महासचिव कामरेड शीला देवी ने निम्न प्रस्ताव रखें ,पंडोल प्रखंड में अग्रगामी महिला समाज का प्रखंड सम्मेलन करने एवं अग्रगामी महिला समिति का प्रखंड सम्मेलन पर करने का निर्णय लिया व मधुबनी लोकसभा चुनाव 2024 पर विचार करने और भूमिहीनों को जमीन पर 5 डिसमिल जमीन देने और जमीन पर बसे लोगों को बासगित पर्चा देने का प्रस्ताव रखा ।

बैठक में पार्टी के जिला नेता कामरेड कुमार अवधेश ने कहा कि पार्टी के द्वारा लगातार भूमिहिनो को जमीन 5 डेसिमल देने एवं जमीन पर बसे लोगों को बासगीत पर्चा देने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन पंडोल अंचल अधिकारी के उदासीन रवैया के कारण भूमिहिंनो 5 डिसमिल जमीन देने में नजअंदर कर रही है जिसको लेकर पंडोल में आम जनता गरीब बुढ़वा का आक्रोश व्याप्त है, बैठक में जिला महासचिव कामरेड अनिल कुमार सिंह , जिला उपाध्यक्ष और किसान सभा के जिला महासचिव कामरेड गणेश यादव , जिला नेता कामरेड विनोद झा ,कामरेड मनोहर पासवान,

कामरेड बचनू पासवान, कामरेड संजीव कुमार, कामरेड अंचल पासवान, कामरेड रवि पासवान, कामरेड हलखोरी दास, कामरेड बटोही पासवान, कामरेड त्रिपुल देवी,, कामरेड शीला देवी, कामरेड गुड़िया देवी, कामरेड प्रेम देवी, कामरेड पूनम देवी सहित दर्जनों महिला/ पुरुष साथी भाग लिए।

Related Articles

Back to top button