उजियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत

उजियारपुर कि होगा चतुर्दिक विकास -- आलोक कुमार

उजियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत

उजियारपुर कि होगा चतुर्दिक विकास — आलोक कुमार

जे टी न्यूज, ताजपुर मोरवा : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोरवा प्रखंड अंतर्गत इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय निकसपुर के परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष कर्पूरी ठाकुर की अध्यक्षता व कॉ शंकर राय के संचालन में प्रखंड स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने की रणनीति बनाई गई।महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए घर-घर जाकर मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों व संविधान बदलने की योजना,बेरोजगारी, मंहगाई समेत अन्य मुद्दों से मतदाताओं को अवगत कराकर महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद कर मतदान कराने की योजना बनाई गई। इससे पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने पिछले 14 वीं संसदीय कार्यकाल में किए कार्यों को विस्तार से रखते हुए जीतने के बाद उजियारपुर के विकास से संबंधी भावी योजनाओं को रखा। बैठक को राजद जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसीरोमा भारती, विधायक रणविजय साहू, राजद नेताप्रेम प्रकाश शर्मा,ललन यादव, कॉ रामप्रीत पासवान,कॉ सुरेश प्रसाद, कमलेश राय,चमन यादव, राजेश्वर महतो, लक्ष्मीकांत झा,बिन्देश्वर राय, मुन्ना यादव,विजय कुमार सहनी, रामानंद राय, प्रमोद कुमार राय,सत्यविंद पासवान, नागेन्द्र राय,प्रो. डॉ.एस.एन. मालाकार समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।

बैठक में बूथ स्तरीय बैठक कर संकल्प पत्र पहुंचाने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर उपस्थित कार ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं को जिताने का संकल्प लिया।मौके पर मोरवा प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button