*योगी चौक पर भारत की जनवादी नौजवान सभा की बैठक सम्पन्न। सब पे नजर, सबकी खबर।*
मुकेश कुमार,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गावपुर योगी चौक पर भारत की जनवादी नौजवान सभा (D.Y.F.I) की ओर से अंचल कमिटी की बैठक अशोक कुमार पुष्पम की अध्यक्षता में किया गया है। इस बैठक में 27 सितंबर 2019 को पटना में प्रदर्शन करने पर विचार किया गया। सभी लोगो ने रेलगाड़ी से पटना के लिऐ रवाना होगें।
जिसमें उजियारपुर से 500 युवा साथी पटना प्रदर्शन में भाग लेगें, जिसमे शिक्षा और रोजगार के सवाल को लेकर राजभवन मार्च करेगें। बैठक को संबोधित करते हुऐ अंचल मंत्री, रामप्रवेश राय ने कहा की आज शिक्षा को व्यापारीकरण किया जा रहा हैं।
एक निजी विद्यालय फल फुल रहा हैं शिक्षा मंंहगी होती जा रही हैं। सरकार ने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा वरवाद हो गया हैं। विद्यालय और कॉलेज में शिक्षक की कमी है, केवल फार्म भरना परीक्षा लेना मात्र काम हैं, बेरोजगार की जमात खड़ी होती जा रही हैं।
सरकार को बेरोजगारी दुर करने की कोई योजना नहीं चल रही हैं। इस बैठक के मौके पर रामप्रवेश राय2, अशोक पुष्पम, मनोज कुमार, उमेश मल्लिक, राजकुमार, अस्विणी कुमार सहित इत्यादी लोगों उपस्थित थे।