पूर्व शिक्षा मंत्री स्व० बाबू चन्द्रशेखर सिंह की 11 वीं पुण्य तिथि समारोह श्रद्धापूर्वक मनायी गई

समस्तीपुर
रविवार को एम० एस० के० जी० महाविद्यालय परिसर, समस्तीपुर में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व० बाबू चन्द्रशेखर सिंह की 11 वीं पुण्य तिथि समारोह श्रद्धापूर्वक मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। समारोह में वक्ता के रूप में विश्वनाथ राय, जिला सवर्ण मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन प्र० सिंह, अनन्त कुशवाहा, शंभुनाथ झा, कमलेश कु० सिंह, शैलेन्द्र कु० सिंह, शशिभूषण कु० सिंह अधिवक्ता, किशोरी प्र० सिंह रहे, जिन्होंने चन्द्रशेखर बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच संचालन शशि भूषण कुमार सिंह, अधिवक्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शहर के निम्नलिखित गणमान्य जन एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित हुए प्रो० डा० रमेश झा, राम संजीवन पाण्डेय, राम सेवक ठाकर, डा० आर० के० दिवाकर, हरे राम सिंह, रविन्द्र सिंह, बनवाड़ी केसरी, डा० चन्द्र प्रकाश, वैद्यनाथ जी, डा० संजय सिंह, सुधाकर सिंह, डा० केशव सिंह, राकेश जी, कमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरेराम चौधरी, विनय कृष्ण सिंह, नवीन सिंह, सत्य नारायण सिंह, रविशंकर सिंह, जितेन्द्र सिंह चंदेल, अधिवक्ता अनिल कु० सिंह, नवल किशोर सिंह, डा० रामाषीश महतो, अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह, लालन प्र० सिंह, प्रो० जितेन्द्र सिंह, प्रो० भूषण कु० झा, धरमेन्द्र कु० सिंह, प्रो० मनोज कु० सिंह, प्रो० नसीम अख्तर, प्रो० सुदशन झा, प्रो० सन्त कु० झा धन्यवाद ज्ञापन एम० एस० के० जी० महाविद्यालय के सचिव राजन सिंह के द्वारा किया गया।



