स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल कर रहा यात्रियों के साथ धोखा
यात्रियों के समय की कोई कीमत नहीं टिकट के नाम पर मोटी रकम करती वसूल
स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल कर रहा यात्रियों के साथ धोखा/ यात्रियों के समय की कोई कीमत नहीं टिकट के नाम पर मोटी रकम करती वसूल
जे टी न्यूज, नई दिल्ली: जी है आपने सही ही सुना है समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 02569 की बात कर रहे है । भारतीय रेल यात्रियों के समय की कोई कीमत नहीं समझती चाहे बीमार व्यक्ति यात्रा कर रहा हो और उसे समय से अस्पताल दिल्ली पहुंचना हो तो शायद वो समय से दिल्ली पहुंच सके। ये कभी एक दो दिन की बात नहीं है ये ट्रेन हमेशा से देर चलती है झंझट टाइम्स के समाचार संपादक यात्रा के दौरान इस कठिनाई को झेला है । टिकट के नाम पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा मोटी रकम वसूल करती है क्या यात्री के समय की कीमत नहीं है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।


