स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई
स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई
जे टी न्यूज, दिल्ली: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की छठवीं पुण्यतिथि पर आज पार्टी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें याद करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि देने वालों में दिवंगत नेता की पत्नी सुनैना कुमारी, पुत्र एवं पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, कृष्ण राज पासवान, यश राज पासवान, तथा उनकी लाडली नातिन आद्या कुमारी (सायरा) सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। सभी ने भावुक होकर स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के योगदानों और उनके दलित हितों की लड़ाई को याद किया।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार ने बताया कि, “रामचंद्र पासवान जी ने जीवनभर समाज के वंचित वर्गों के लिए संघर्ष किया और लोकसभा में एक मजबूत आवाज बने। आज उनके सिद्धांतों और विचारों को नमन करते हुए पार्टी संकल्प लेती है कि उनके अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा।”
श्रद्धांजलि सभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।