बांग्लादेशी घुसपैठियों पर तेजस्वी को है भरोसा, तो बांग्लादेश से ही लड़ें चुनाव: मंत्री नितिन नवीन
जेटी न्यूज़ पटना : बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के रवैये पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन ने जिस प्रकार S.I.R. के मुद्दे को लेकर हंगामा किया और अब चुनाव बहिष्कार जैसी गैर-जिम्मेदाराना बात कर रहे हैं, वह स्पष्ट रूप से लोकतंत्र से उनका भरोसा उठ जाने का संकेत है। दरअसल, NDA सरकार के विकास से डरकर INDI गठबंधन अब बौखलाहट में अनर्गल आरोप और अलोकतांत्रिक बयानबाजी पर उतर आया है।

श्री नवीन ने कहा कि हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा कराए गए एक स्वतंत्र सर्वे में 95% सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, और यह प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ रही है। इससे घबराकर अब विपक्ष मुद्दों से भटक कर लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला करने पर उतर आया है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने पहले दिन से S.I.R. का विरोध कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब जनता ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया, तो अब वे हताशा में चुनाव का बहिष्कार करने की भाषा बोल रहे हैं।
यह न केवल उनकी हार की स्वीकारोक्ति है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि INDI गठबंधन को अब यकीन हो गया है कि बिहार की जनता उनकी असलियत पहचान चुकी है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहारवासियों का हक नहीं छिनने देंगे, और इसके लिए NDA सरकार कुछ भी करने को तैयार है ओर अगर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर तेजस्वी को है भरोसा है तो वो बांग्लादेश से ही चुनाव लड़ें।
चुनाव बहिष्कार का यह बयान इस बात का संकेत है कि उन्हें डर है कि उनका तथाकथित “वोट बैंक” — जो असल में घुसपैठियों और फर्जी पहचानधारियों पर टिका था — अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। S.I.R. सिर्फ एक दस्तावेजी प्रक्रिया नहीं, बल्कि बिहार को घुसपैठ, फर्जी वोटर और पहचान की चोरी जैसे अपराधों से मुक्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह पारदर्शिता, सुशासन और जवाबदेही की भावना को मज़बूत करता है।
जनता आज विकास के साथ है, और NDA सरकार के विज़न पर विश्वास करती है। महागठबंधन अब सिर्फ झूठ, भ्रम और हंगामे की राजनीति का पर्याय बन चुका है।

