मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले एसडीओ ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
जे टी न्यूज, मधुबनी : गुरुवार को मधुबनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं आगामी विधान सभा आम निर्वाचन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से सम्बन्धित अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया तथा अब तक सत्यापित नहीं/गणन प्रपत्र संग्रहित नहीं किए गए निर्वाचकों की सूची उपलब्ध कराई गई।

उनसे अपील की गई कि सभी मतदान केंद्रों पर अपने अपने BLA के माध्यम से अब तक सत्यापन नहीं किए गए मतदाताओं की स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे कि किसी योग्य निर्वाचक का नाम सत्यापन/अपलोड हेतु वंचित ना रहे। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को ASD चिन्हित मतदाताओं से संबंधित जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पश्चात नए मतदान केंद्रों और उन पर नए BLO की नियुक्ति इत्यादि से भी सम्बन्धित सूचना से अवगत कराया गया।

