मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव के नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई

मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव के नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई

जे टी न्यूज, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव हेतु नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 को 04 बजे तक समाप्त हो गई। गौरतलब है कि सीनेट में 13 पदों के लिए चुनाव हेतु नामांकन दायर करने की प्रक्रिया 19 जुलाई से ही प्रारम्भ हो गई थी एवं 24 जुलाई को नामांकन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी।

24 जुलाई को नामांकन करने के अंतिम दिन कुल 08 उम्मीदवारों ने कुलसचिव सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ. घनश्याम राय के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने वालों में अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षक वर्ग में जे एम एस कॉलेज, मुंगेर के दर्शनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक एवं अध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार सिंह, बी आर एम कॉलेज के हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभय कुमार, कोशी कॉलेज खगड़िया के गणित विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. जयनंदन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

सम्बद्ध महाविद्यालय वर्ग से एस एस कॉलेज मेहुस के मधु कुमार सिंह एवं सत्यनारायण प्रसाद, संजय गाँधी स्मारक महिला कॉलेज शेखपुरा के रामाधार शर्मा, डी आर एस कॉलेज सिकंदरा के अश्विनी कुमार एवं एम एस कॉलेज अलौली के राजकिशोर प्रसाद ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया।

नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अंगीभूत महाविद्यालयों से कुल 15, सम्बद्ध महाविद्यालयों से कुल 10 एवं शिक्षकेतर कर्मियों में से कुल 06 उम्मीदवारों में अपना नामांकन किया। सभी तेरह सीटों के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक पूरा कराने में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवराज सुमन, जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रिय रंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अंशु कुमार राय सहित अवधेश कुमार सिंह, राजू राउत, तन्मय मनीष एवं प्रिंस कुमार कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी डाॅ घनश्याम राय ने बताया कि नामांकन पत्र जांच के उपरांत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 26 जुलाई और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 05 बजे तक निर्धारित है। मतदान 11 अगस्त को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और 13 अगस्त को शिक्षकों का निर्धारित है। मतगणना 14 अगस्त को 11 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा और मतगणना समाप्ति के पश्चात परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button