अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की उपस्थिति में बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की उपस्थिति में बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: 131 कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत कार्य सभी बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला जागरूकता एवं बूथ स्तर पर निर्वाचन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल पूसा कल्याणपुर रोड माली नगर प्रखंड कल्याणपुर में किया गया । जिसमें बीएलओ को उनकी भूमिका कर्तव्य और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े नवीनतम निर्देशों को जानकारी दी गई प्रो नेट पोर्टल का उपयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया मतदाता पहचान पत्र वितरण आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दिए गए।

इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पूसा कल्याणपुर उपस्थित रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्थल के अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं उनकी सक्रियता से ही स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संभव हो सकता है उन्होंने सभी बीएलओ से समय पर निर्धारित कार्यों के निष्पादन और क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया अनुमंडल पदाधिकारी ने और भी कई दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button