अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में कई निर्णय

अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में कई निर्णय


जे टी न्यूज, मधुबनी.

अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सौराठ स्थित होमियो हॉल में सम्पन्न हुई।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से आसन्न विधानसभा चुनाव में अपनी संयुक्त ताकत दिखाने की बात कही। इसको लेकर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जब तक पार्टी के उम्मीदवार जीतकर नहीं आते हैं, मिथिला की आवाज को बुलंद नहीं किया सकता। इस अवसर पर
पार्टी नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को जीताने का संकल्प लिया। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष की आवश्यकता है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि आम जनों की समस्याओं से जुड़कर ही पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सकती है। जिसके लिए सांगठनिक विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर नारायण पासवान, मो. गुलाब, रेणु देवी, आदित्य झा, ओंकार झा एवं साकेत झा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांच सदस्यीय चुनाव पर्यवेक्षक समिति का गठन भी किया गया। उपस्थित तमाम लोगों ने पार्टी के बेहतरी के लिए सामुहिक रूप से काम करने का निर्णय लिया। बैठक में वरिष्ठ मिथिला सेनानी कमलेश झा, संजय मिश्र, मनोज झा, रोहित यादव, आनन्द झा, समता कुमारी, टिंकू मिश्रा, आलोक झा, राणा जी, राम खेलावन सदाय, भोगी राम, रतन मंडल समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button