जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा एवं संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना श्री अजीव वसराज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार ,समस्तीपुर में राजस्व महा अभियान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता ,अंचल अधिकारी ,राजस्व पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। राजस्व महा अभियान को तीन मुख्य चरणों में विभक्त किया गया है -प्रथम चरण अभियान पूर्व गतिविधियां या तैयारी का चरण है जिनकी समय सीमा 18 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक निर्धारित है ,द्वितीय चरण 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 है इसके अंतर्गत अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियां शामिल है, तथा तृतीय एवं अंतिम चरण अनुवर्ती गतिविधियां हैं जो 21 सितंबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी।

इसके अंतर्गत विभिन्न अंचलों द्वारा तैयार किए गए माइक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा हेतु सदस्य दल का गठन किया जाएगा जो घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्र एवं पंपलेट का वितरण करेंगे। इसके पश्चात 19 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रत्येक अंचल में पंचायत सरकार भवन या पंचायत सरकार भवन की अनुपलब्धता में किसी सरकारी भवन में हल्का वार आवेदन प्रपत्र अलग-अलग प्राप्त किया जाएगा प्राप्त किया तथा उनकी प्रविष्टि की जाएगी इसके पश्चात 16 अगस्त से शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक तृतीय चरण अनुवर्ती गतिविधियों के अंतर्गत कराया जाएगा ।

बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री बृजेश कुमार ,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री विजय कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी तथा राजस्व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button