जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जिला के सभी दलों के जन प्रतनिधियों के साथ बैठक की गई।

जिले के चुनाव कार्यक्रम एवम् आचार संहिता समेत विविध बिंदुओं पर चर्चा एवम् समीक्षा की गई।

 

मधुबनी संवाददाता

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी राजनीतिक प्रतिनिधियो के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित बिहार चुनाव कार्यक्रम2020 के अन्तर्गत जिले के निर्वाचन कार्यक्रम, चुनाव के दौरान आचार संहिता एवं अन्य विविध मुद्दो पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा एवं समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक डाॅ0 सत्य प्रकाश, अपर समाहर्ता श्री अवधेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी एवं जिला के विभिन्न राष्ट्रीय दल एवं क्षेत्रीय दलो के अध्यक्ष/ प्रतिनिध मौजूद थे।सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को दी गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला सभी विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर 3 एवं 7 नवम्बर 2020 को मतदान होना है।

इस 3 नवम्बर को चार विधान सभा क्षेत्रो (झंझाारपुर, राजनगर, फुुलपरास एवं मधुबनी) जबकि 7 नवम्बर 2020 को 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो (बेनीपट्टी, विस्फी, हरलाखी, खजौली, बाबूबरही एवं लौकहा) क्षेत्रो में मतदान होना है। मतगणना 10 नवम्बर को होगा।तदोपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलो के प्रतिनिधियो से चुनाव के दौरान की आचार संहिता के विविध बिन्दुओ यथा सभा, जुलुस, फ्लैक्स एवम् बैनर का संस्थापन, चुनाव व्यय की सीमा, प्रचार वाहन की सीमा एवम् अनुमति इत्यादि का विस्तृत चर्चा की गयी एवं इसके अनुपालन में पूर्णतः सर्तकता बरतने का सुझाव सभी प्रतिनिधियों को दिया।

Related Articles

Back to top button