पूर्व विधायक डॉ फैयाज ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में खुलवाया कोविड केयर सेंटर।

सामाजिक न्याय के पुरोधा व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर राजद के पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद ने बिस्फ़ी विधानसभा क्षेत्र में त्रिदिवसीय कोविड केयर सेंटर की शुरुआत कर गरीब गुरबों से लाभान्वित होने का अपील किया है। विधायक डॉ फैयाज ने बताया कि राजद सुप्रीमो के निर्देश व वैश्विक महामारी के मद्देनजर कोविड केयर सेंटर खोले जाने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन शत प्रतिशत किया जाना है। उन्होंने बताया की बिस्फी व रहिका प्रखंड के दर्जनों गांवों में लगे कैंप पर राजद जिलाध्यक्ष भी रहेंगे मौजू। कोविड केयर का संचालन 5 जून से 7 जून तक किया जाना है। जिसके लिए समय व जगह भी निर्धारित किया गया है। विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रवक्ता इंद्रजीत यादव ने बताया कि पूर्व विधायक डॉ फैयाज द्वारा खोले गए कोविड केयर सेंटर 5 जून को नूरचक में दिन के 9 बजे, इटहरवा में 10:00 बजे, छछुआ डीह में 11: बजे, घाट पर 11:30 बजे ससरमा में 12:00 बजे, भतौरा में 1:30 बजे, मिल्लत चौक पर 2:00 बजे एवं 9 जून को रहिका में 9:00 बजे, जफरा में 10:00 बजे, खँगरैठा में 11:00 बजे, गढ़िया में 12:00 बजे। वहीं 7 जून को जगवन में दिन के 9:00 बजे एवं वरदाहा में 10:00 बजेमरीजों के मुफ्त में चिकित्सकीय परामर्श व दवा, मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल की भी मौजूदगी रहेगी।

रिपोर्ट
विष्णुदेव यादव। जेटी न्यूज।

Related Articles

Back to top button