लाॅक डाउन का पालन करते हुए मनाई गई गोपाल सिंह नेपाली की संतानवीं पुण्यतिथि…।

लाॅक डाउन का पालन करते हुए मनाई गई गोपाल सिंह नेपाली की संतानवीं पुण्यतिथि…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत दलसिंहसराय मे लाॅक डाउन का पालन करते हुए गोपाल सिंह नेपाली की संतानवीं पुण्यतिथि चाँद मुसाफिर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शुरू मे भाग ले रहे सात कवियों ने नेपाली के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। मौके पर आचार्य लक्ष्मी दास ने उन्हें मनुहार का कवि बताया।

सीतापुर शेरपुरी ने उनकी व्यक्तित्व और कृतृत्व पर प्रकाश डाला। बिहट की कवयित्री रंजना अंगवाणी नेपाली जी की रचना बदनाम रहे बटमार मगर… और चाँद बना दुल्हा सा आया.. सस्वर खूब वाहवाही लूटी।कुमार आमरेश विद्यासागर ब्रह्मचारी ने उनके प्रति अपनी कविता है काब्यांजलि के रूप में समर्पित किया।

अपने अध्क्षीय उद्वोधन मे मूसाफिर ने उन्हें सौंदर्य संवेदना स्वदेश और स्वाभिमान का सुकुमार कवि प्रमाणित किया ।उन्होंने नेपाली जी की दो कविता…हर क्रांति कलम से शुरू हुई सम्पूर्ण हुई।चट्टान जुल्म की कलम चली तौ चुर्ण हुई। दूर जाकर न कोई पुकारा करें, मन दुबारा तिवारा पुकारा करें… सुनायी।

Related Articles

Back to top button