रहिका सेंट्रल बैंक शाखा बिस्फी परिसर में बैंक का वार्षिक आम सभा आयोजित

रहिका सेंट्रल बैंक शाखा बिस्फी परिसर में बैंक का वार्षिक आम सभा आयोजित

बिस्फी।जेटी न्यूज।

रहिका सेन्ट्रल बैंक शाखा बिस्फी परिसर में शुक्रवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकील अहमद मदनी,बीसीओ सुनील कुमार,साजिद अली व शाखा प्रबंधक विजय कुमार पासवान ने दीप जला कर संयुक्त रूप से की ।आम सभा में बिस्फी के पैक्स अध्यक्षों द्वारा 2019-20,2020-21,2021-22 के अन्तर्गत सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक रहिका में जमा की गई राशि का शेयर सर्टिफिकेट पैक्स अध्यक्षों को सौंपा गया। बिस्फी के 28 पैक्स अध्यक्षों में 19 पैक्स अध्यक्षों ने रहिका काॅपरेटिव बैंक में राशि शेयर के रूप में किया है।। पैक्स अध्यक्षों को इस अवसर पर सर्टिफ़िकेट के अलावे बैग भी देकर सम्मानित किया गया। काॅपरेटिव बैंक शाखा बिस्फी के प्रबंधक विजय कुमार पासवान ने बताया कि बैंक के सीआरएएआर को संतुलित और प्रभावी बनाये रखने के लिए पैक्सों से शेयर के रूप में राशि ली जाती है। बैंक का लाभांश होने पर शेयर धारकों को राशि अनुसार लाभांश दी जाती है। बीसीओ सुनील कुमार देव ने बताया कि बिस्फी के 19 पैक्सों द्वारा 10 लाख,48 हजार,दो सौ रूपये काॅपरेटिव बैंक रहिका में जमा किया गया है। सबसे अधिक रघौली पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर ने 86 हजार,6 सौ साठ रूपये जमा किया है। सबसे कम सिंगिया के पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र के द्वारा जमा किया गया है। इस अवसर पर पर बीसीओ साजिद अली, विष्णुदेव सिंह यादव, दिलीप कुमार चौधरी,सुरेन्द्र यादव,विजय कुमार यादव, विश्वजीत मिश्रा, कुमारी आदि पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे

Related Articles

Back to top button