ब्रिटिश एवं डॉक्टर प्रभात दास फाउंडेशन के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

ब्रिटिश एवं डॉक्टर प्रभात दास फाउंडेशन के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

जे टी न्यूज़, मधुबनी :जिला मुख्यालय स्थित नीलम टॉकीज के पीछे द ब्रिटिश हाट एवं डॉक्टर प्रभात दास फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से भाषण, क्विज, खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जसमें सफल छात्रों को डाइरेक्ट उदय कांत झा के हातो पुरस्कार प्रदान किया गया जोकि इस प्रकार है

 

जिसमे भाषण प्रतियोगिता में लड़का वर्ग में नितेश कुमार सिंह,विनीत कुमार,नंदन कुमार, लड़की वर्ग में नंदनी कुमारी, सोनी कुमारी,

आकृति कुमारी क्विज में प्रथम रूपा कुमारी लेखन में ऋषि राज प्रोजेक्ट में रोशन कुमार को वाद विवाद प्रतियोगिता में आरती कुमारी सिमरन कुमारी पूजा कुमारी फाउंडेशन एवं द ब्रिटिश हाट तरफ से सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया मौके पर जज के रूप मे ऋषि कुमार झा,

संगम कुमार ठाकुर मंच संचालक अतिब अहमद, आयुष कुमार, शिव कुमार, रमेश कुमार, पियूष कुमार सही दर्जनों छात्राओं मौजूद

Related Articles

Back to top button