ग्रामीण स्वरोजगार व सर्वो प्रयास संस्था के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

ग्रामीण स्वरोजगार व सर्वो प्रयास संस्था के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जे टी न्यूज़, मधुबनी: ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी के सहयोग से लहर एवं सर्वो प्रयास संस्था मधुबनी के तहत संचालित परियोजना डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रीवेंटिव प्रोग्राम के अंतर्गत गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति चंद्रबाना द्वारा आवश्यकता मंद लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण में परीक्षा पास होने के उपरांत कुल 34 लाभार्थी ने अपना प्रमाणपत्र प्राप्त किया। पहले भी ग्राम बाल संरक्षण समिति बिशनपुर एवं Bathne द्वारा RSETI मधुबनी के सहयोग से इसी क्षेत्र में 70 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया था,

जिनमें से लगभग 30+ लोग स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आय भी कमा रहे हैं! साथ ही, ग्राम बाल संरक्षण समिति द्वारा सभी लाभार्थी से सपथ पत्र भरवाया गया कि भविष्य में इस ब्यावसाय के संचालन में में कोई बच्चे न जुड़ पाएं

Related Articles

Back to top button