कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
जे टी न्यूज
राजू प्रसाद। मधुबन

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विद्यालय शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा दूसरे दिन ली गयी। इसके साथ ही परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। सुबह 6:30 से ही परीक्षार्थी अपने अपने केंद्रों के पास पहुंचने लगे व निर्धारित 7:30 से लेकर सुबह 9 तक अभ्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने दिया। जहां सघन तलाशी के बाद अभ्यार्थिओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दी गयी। सैकड़ो अभ्यर्थी वैसे भी थे जो होटल व लॉज नहीं मिलने के कारण रेलवे स्टेशन पर रात बिताया था व वहीं से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षा को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, अपर समाहरता नरेश झा,एसडीएम अश्वनी कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी सहित वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।  हालांकि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के फिजिकल वेरिफिकेशन में कुछ  केंद्रों पर परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। आज भाषा विषय की परीक्षा ली गयी। इस परीक्षा के लिए हर केंद्रों के चप्पे चप्पे में लगाये गये सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की गयी। किसी भी हाल में कदाचार न हो इसके लिए हर एक अभ्यर्थियों के फिजिकल वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया गया। हर केंद्र के कक्ष में 12 गुणकों में अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा हॉल, बरामदा, प्रवेश द्वार सहित सभी स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया है। वहीं अभ्यर्थियों के फिजिकल वेरीफिकेशन को लेकर खास सर्त्तकता बरता गया। इसमें किसी तरह की चूक नहीं रहे, इसके लिए हर तरह से वीक्षक अलर्ट रहे।

Related Articles

Back to top button