स्पेशल ट्रेन चलाने का केन्द्र सरकार निर्णय बिहार वासियों के लिए अति सराहनीय – लोजपा

जेटीन्यूज

बक्सर : जिला लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने प्रेष विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय केन्द्र सरकार का बिहार के बाहर फंसे बिहारीयों के लिए अति सराहनीय व काफी मददगार साबित होगा ।बिहार के सभी बाहर फंसे बिहारी व छात्र अब अपने राज्य बिहार स्पेशल ट्रेन से आ जाऐंगे । हम सभी केंद्र सरकार को बधाई देते है और बिहार के सी॰एम॰ माननीय श्री नितीश कुमार जी से माँग करते हैं कि केंद्र की मदत से आने वाले बिहारीयो की मदत करें वह उनको क्वॉरंटीन की व्यवस्था बिहार सरकार करे।

जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री चिराग पासवान जी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद व साधुवाद दिया ।साथ ही आगे बताया कि —–

1- दूसरे राज्यों में फँसें बिहार वसियों की मदत के लिए फिर केंद्र सरकार आगे आयी।केंद्र सरकार ने फ़ैसला लिया है की स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहारी विध्यर्थी,बिहारी मज़दूर या बिहार का कोई भी व्यक्ति जो दूसरे प्रदेशों में फँसें है उन्हें वापस बिहार लाया जाएगा। इस क्रम में आज जयपुर से पटना के लिए ट्रेन चलेगी —–

2-स्पेशल ट्रेन चलाने के फ़ैसले लिए केंद्र सरकार और हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ और लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ़ से धन्यवाद करता हूँ————-3-
केंद्र की मदत के बाद ही बिहारीयों को बिहार लाना सम्भव हो पाया है अब उमीद करता हूँ की बिहार सरकार और हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी वापस लौट रहे बिहारी की जाँच कर कुछ दिनो के लिए क्वॉरंटीन में की उचित व्यवस्था करेंगे।

Related Articles

Back to top button