तीसरी पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार स्व० ई० योगेंद्र पोद्दार को पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

तीसरी पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार स्व० ई० योगेंद्र पोद्दार को पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर
बिपिन कुमार

समस्तीपुर शहर के स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक स्थल परिसर में प्रोफ़ेसर डॉ नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता में स्मृति शेष ई० योगेंद्र पोद्दार जी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस पुण्य पावन अवसर पर उपस्थित पत्रकारों व समाजसेवी व अन्य गणमान्य महानुभावों ने स्मृति शेष योगेंद्र पोद्दार जी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उपस्थित पत्रकारों व समाजसेवियों ने उनके जीवन काल में की गई बेहतर समाजिक कार्य व उनके जीवन चरित्र पर चर्चाएं की। गौरतलब है कि समस्तीपुर के मीडिया जगत को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने में स्वर्गीय योगेंद्र पौदार जी के योगदान व कार्य से एक अच्छी छवि समस्तीपुर के पत्रकारों के लिए बनी। वही पत्रकारों के हित के लिए व अन्य समाजिक मुद्दों को दिल्ली तक आवाज पहुंचाने में उनका प्रमुख योगदान रहा।

उनके निधन के बाद समस्तीपुर की पत्रकारों को एक कमी हमेशा खलती रही है उनके बताए मार्ग पर चलने की बात उपस्थित पत्रकारों व समाज सेवियों ने की श्रद्धांजलि सभा का संचालन गांधी स्मारक के सदस्य विनय कृष्ण ने किया।

मौके पर शिवेंद्र कुमार पाण्डेय, विकास कुमार, डॉक्टर अमित कुमार मुन्ना, इंद्रजीत कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, राजकुमार राय, रामबालक राय, वंदना झा, रमेश शंकर झा, रामाश्रय राय ‘राकेश’, राज कुमार राय ‘राजेश’, परमानंद प्रभाकर, लक्ष्मण शाह, महेंद्र राम, रमेश कुमार सिंह, सुनील राय, अर्चना कुमारी, डॉ० रामसूरत दास ‘प्रियदर्शी’, पंकज पोद्दार राजद नेता समस्तीपुर, राजेश कुमार झा, राकेश कुमार ठाकुर राजद नेता समस्तीपुर, राजेश कुमार वर्मा, मदन पासवान, सुबोध नाथ मिश्र, धनेश्वर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button