पथ के निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे है सवाल

पथ के निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे है सवाल

जे टी न्यूज, खगड़िया: बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत के डुमरी से लेकर बलैठा ढा़ढ़ी तक ग्रामीण विकास विभाग की ओर से करीब 2 करोड़ 17 की राशि से निर्माण हो रहे पथ जगह-जगह धरकने लगे हैं।

उक्त पथ 10 दिनों से निर्माण कार्य हो रही है निर्माण होने के बाद पथ की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ग्रामीणों को लगा कि अब जर्जर पथ से ग्रामीणों को निजात मिल गई है की निर्माण 10 दिन भी पूरा नहीं हुआ बलेठा पंचायत के वार्ड तीन रंजीत महतो के घर के समीप मिट्टी पर कालीकरण होने से पथ भरभरा कर टूट रही है।

 

वही पथ निर्माण विभाग के जेई विनोद प्रसाद सिंह ने बताया कि पथ की जांच की जा रही है वहीं ग्रामीण पथ निर्माण एवं जेई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। मौके पर ग्रामीण पंचायत समिति प्रतिनिधि पप्पू यादव,

 

कुमार गौरव पप्पू सिंह रोशन सिंह प्रसादी ठाकुर इसराइल मियां सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त कार्य एजेंसी के द्वारा घटिया सामग्री मिलकर निर्माण कार्य किया जा रहा है वही इस निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच हो।

Related Articles

Back to top button