स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा में उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लिया पूजा पंडालों का जायजा

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा में उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कल सोमवार को तथा आज मंगलवार को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चकनूर,पोखरैरा, वाजितपुर , पुनास, सिंघिया , बेला, लगुनिया सूर्यकंठ , समस्तीपुर शहर , हरपुर एलौथ, बांदे, बेझाडीह, हकीमाबाद , विशनपुर , मोरदीवा, केवस, छतौना आदि पंचायतो के विभिन्न दुर्गा पूजनोत्सव के पंडालों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया l

वहां के कई पंडालों के पास मेला का उद्घाटन किया साथ ही पंडाल व मेला में मौजूद लोगो की समस्याओ को सुनकर आवश्यक व अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया l

मेला व सांस्कृतिक कार्यकर्मो के उद्घाटन के क्रम में उदगार व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा की कोई भी पावन पर्व हमें प्रेम , इंसानियत, मुहब्बत, भाईचारे, सामाजिक सद्भाव का सन्देश देती हैं l

उन्होंने लोगो से पर्व को सौहार्दपूर्ण और प्रेमपूर्वक मनाने की अपील किया l उन्होंने कहा की विजयादशमी बुराई पर अच्छाई व अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक हैं l

पूजा पंडालों में भ्रमण के दौरान आम -अवाम को शुभकामनाये दिया l मौके पर बिहार विधान सभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ जिला राजद प्रवक्ता कुमार ठाकुर , प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश उर्फ चुलबुल यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , मुखिया राजीव कुमार राय, मुन्ना यादव , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डाo रजनीश कुशवाहा , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, ज्योतिष महतो ,

रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , मोo आसिफ इकबाल , मोo अमरोज आलम , रंजीत कुमार रम्भू , मोo बशीर , मोo कादिर, सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह, राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , जितेन्द्र कुशवाहा , अंकित वर्द्धन, विश्वेश्वर राय, प्रमोद कुमार पप्पू , शशि यादव , सतीश यादव , जयलाल राय, मुकेश यादव , सुमन अधिकारी , अरविन्द शर्मा , विमल पासवान , गोपाल महतो , विनोद महतो , सुंदेश्वर पासवान , सत्यनारायण राय, राहुल राय, मनोज पासवान तथा राजेश महतो आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button