शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों के साथ किया बैठक

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों के साथ किया बैठक

पटना (जे टी न्यूज़) : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग,पटना के डॉ मदनमोहन झा सभागार में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों की उपस्थिति में ग्यारह बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व से निर्धारित बिन्दुओं पर क्रमवार ढ़़ग से चर्चा की गई। अपर मुख्य शिक्षा सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव असंगबा चुआ,निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी,उप निदेशक आदि बैठक में उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उच्च शिक्षा में बेहतरी कैसे लाया जाए, इसपर ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने विलंब से चल रहे सत्रों को दिसंबर,2022 तक हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया। अपर शिक्षा सचिव ने वेतन, पेंशन, कोर्ट अवमानना पर कहा कि यथाशीघ्र निष्पादन किया जाए। आगामी बैठक में सिर्फ अकादमिक विषयों पर चर्चा होगी। नैक कराने पर विशेष बल दिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय और परीक्षा नियंत्रक प्रथम बैठक में उपस्थित थे।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने संबोधन में बिन्दुबार सभी प्रश्नों का जबाव देते हुए आश्वासन दिया कि सभी सत्रों को दिसंबर,2022 तक हर हाल में संपन्न कर लिया जाएगा। कुलसचिव ने उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी से मिलकर उनके द्वारा मांगी गई सभी बिन्दुओं का लिखित जबाव का पत्र समर्पित किया।

Related Articles

Back to top button