विवाह पंचमी महोत्सव पर साधु संतों एवं श्रद्धालु को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था

विवाह पंचमी महोत्सव पर साधु संतों एवं श्रद्धालु को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर रोटी बैंक की टीम के द्वारा जनकपुर जा रहे साधु संतों, एवं श्रद्धालु को भोजन करा कर की जा रही है बारातियों का स्वागत। संस्था के द्वारा प्रतिदिन गरीब लाचार पीर फकीर को रात्रि भोजन रोटी बैंक के टीम के द्वारा बैठ कर कराया जाता है इसी क्रम में अयोध्या वृंदावन पटना समस्तीपुर दरभंगा सहित अन्य जगह से आने वाले श्रद्धालुओं को जो विवाह पंचमी महोत्सव में भाग लेने के लिए जनकपुर जानना चाहते हैं और किसी कारण बस उन्हें रात में रुकना पड़ता है उन सभी श्रद्धालुओं को रोटी बैंक के सदस्य के द्वारा महाप्रसाद रूपी भजन खिलाया जा रहा है। संस्था के वरीय सदस्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद, डॉ मनोहर जायसवाल ,डा शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्यों ने बताया की टीम के द्वारा हर साल बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया जाता है इस बार श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और संस्था के द्वारा मानव सेवा के कारवां को बढ़ाते हुए समाज सेवा के लिए भौतिक संसाधनों से कहीं अधिक दिल में समाज सेवा की भावना का होना आवश्यक होता है। कुछ लोग संसाधनों की कमी के बावजूद समाज सेवा में अग्रणी रहते हुए अपनी छाप छोड़ जाते हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग संसाधनों की भरमार होते हुए भी स्वयं और परिवार की सेवा तक ही सीमित रहते हैं। ऐसे लोगों को कभी भी समाज सेवा के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके निजी स्वार्थ और अभिमान के आगे समाज सेवा के सभी तर्क औंधे मुंह गिरते हुए नजर आते हैं। भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, बीमार को दवाई, अनाथों को आश्रय के अलावा अन्य किसी भी प्रकार से किसी जरूरतमंद की आवश्यकता को जानकर निस्वार्थ उसकी मदद करना ही रोटी बैंक का मकसद है।

Related Articles

Back to top button