डीएम और चुनाव प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग व एमसीएमसी कोषांग का किया गठन मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

जेटी न्यूज मधुबनी

 

जिला निवार्चन पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षको द्वारा एम0सी0एम0सी0/मीडिया प्रबंधन कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कोषांग के कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि एमसीएमसी/मीडिया प्रबंधन कोषांग द्वारा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित सामग्रियों के प्रसारण के पूर्व की जांच कर पूर्व प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट दिया जाता है। साथ ही पेड न्यूज आदि की सूक्ष्म जांच की जाती है। उसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रेक्षकों द्वारा मतगणना केंद्र हेतु चयनित स्थल आर0के0 काॅलेज एवं डी0एन0वाई0 काॅलेज का भी निरीक्षण किया गया साथ की इस हेतु की जा रही तैयारी की विस्तृत जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि जिला के चार विधानसभा क्षेत्र (36-मधुबनी, 37-राजनगर, 38-झंझारपुर एवं 39-फुलपरास) क्षेत्रों का निर्वाचन 03 नवंबर को तथा शेष छह विस क्रमश: (31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35 विस्फी एवं 40 लौकहा) विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचन 07 नवंबर को सम्पन्न होना है। इन सभी दस विधानसभा क्षेत्र हेतु मतगणना 10 नवंबर को होना है।

Related Articles

Back to top button