बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण नल जल हुआ प्रभावित

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण नल जल हुआ प्रभावित

भीषण गर्मी में भी लोगों को नहीं मिल रहा है पीने योग्य पानी


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर :जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में आए दिन बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आम से लेकर खास लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बिजली से संचालित होने वाला नल जल भी इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी नहीं दे पा रहा है। इसके कारण लोग कई दिनों तक पीने के पानी को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं लोग किसी भी प्रकार से अपनी दिनचर्या के कार्यों को करने के लिए अपने वार्ड से अलग हटकर किसी अन्य वार्ड से या बोरिंग पर निर्भर होकर पानी उपलब्ध करा पाते हैं लेकिन उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

 

सरकार की मंशा थी कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल निरवार्ध पहुंच सके एवं लोगों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े,वहीं लोगों को शुद्ध पेयजल पीने से कई बीमारियों से छुटकारा भी मिलेगा,लेकिन आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना ढंग से किए गए कार्य के कारण बिजली उपभोक्ताओं को मापदंड के अनुसार बिजली नहीं उपलब्ध हो पा रही है कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज जिसके कारण कानू विशन पंचायत के वार्ड संख्या 2 में स्थापित सरकारी नल जल योजना का समरसेबल 15 दिनों में करीब 4 बार जल चुका है,जिसके कारण बार-बार लोगों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है इसको लेकर उक्त वार्ड के वार्ड सदस्या सुनीता कुमारी ने बताई की बिजली की समस्या को लेकर कई बार जे ई एवं बिजली मिस्त्री को अवगत कराया गया लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं किया गया है

 

 

जिसके कारण 15 दिनों में चार बार समरसेबल खराब हो चुका है वार्ड सदस्या ने बताई कि लगातार भरपाई करते हुए किसी प्रकार से लोगों को पानी पहुंचाया जा रहा था लेकिन इस भीषण गर्मी में भी वोल्टेज कभी लो एवं कभी हाय होने के कारण समरसेबल पूर्ण रूप से खराब हो चुका है जिसके कारण वार्ड के लोगों का पानी बंद पड़ गया है उन्होंने बिजली विभाग से अभिलंब बिजली ठीक कराने की मांग की है ताकि लोगों को ससमय निरवार्घ पानी मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button