बीएलओ और जदयू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित

बीएलओ और जदयू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित जे टी न्यूज, परबत्ता/ खगड़िया:
बीएलओ और जदयू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक तो प्रखंड के सौर उत्तरी पंचायत के सतीश नगर गांव में पूर्व सीएम स्मृति शेष सतीश प्रसाद सिंह के आवास परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बीएल ओ की बैठक हुई बैठक शुरू होने से पहले उपस्थित लोगों ने स्मृति शेष पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए बीएलओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से जानकारी
दिया कहां की यदि किसी व्यक्ति का नाम किसी कारणवश छूट गया है तो वह अपना समुचित साक्ष्य के साथ मतदाता पुनरीक्षण में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकेंगे किसी की नाम में अशुद्धि है वह शुद्ध भी करा सकेंगे बैठक में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, जदयू के जिला प्रभारी सह महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज ऋषिदेव परबत्ता विधानसभा प्रभारी बिहार नागरिक परिषद के सदस्य पप्पू सिंह निषाद जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, जिला जदयू प्रवक्ता राकेश कुमार शास्त्री, अनुज जी ,राजनीति बाबू, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध शाह, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल मंडल, अगुवानी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज भरसो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जोगी सिंह जी,सौर उतरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री उमाकांत सिंह, डॉ.प्रमोद कुमार सिन्हा,प्रभात किरण, मंटून सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह, मनोज मुनी,बबलू मुनि, धोरों सहनी,उमेश दास तथा अन्य पंचायतों के अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के सुशासन के सभी कार्यों के रूप रेखा के विषय में चर्चा हुई और 2025 में 225 और फिर से नीतीश के दावों को मजबूत करने के पहल करने की बात रखी गई। सुनील कुमार, जदयू नेता खगड़िया

Related Articles

Back to top button