साहित्यकार रवीन्द्र-रतन को जयपुर में “मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया

साहित्यकार रवीन्द्र-रतन को जयपुर में “मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया
जे टी न्यूज़, वैशाली : हाजीपुर के वरिष्ठ कवि साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन को जयपुर के सियाम ऑडिटोरियम, दुर्गीपुरा में मुंशी प्रेमचंद जीकी 145 वीं जयंती समारोह -2025मेंजयपुर ,राजस्थान के साहित्य महाकुंभ में “मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान ” से कविताऔर
कहानी केक्षेत्र मेंअलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया गया । दोनों सम्मान में अलग -अलग अंग वस्त्र,मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र, नकद
रुपये एवं पूस्तकें दिए गए। विदित हो की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीअजित सक्सेना एवं संचालन श्री अरुण सक्सेना ने किया मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल के रुप में बड़े-बड़े साहित्यकार पधारे थे ।उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर से 23 राज्यों के साहित्य कारों ने भाग लिया । कार्यक्रम के संयोजक एवं अभाकाम संस्था के महासचिव डाॅ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर बगैर भेद भाव के साहित्य कारो को पांच श्रेणियों में कुल 148357/_रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है।बिहार के हीजीपुर (सहदेईबुज़ुर्ग )के कवि ,साहित्यकार के रुप में रवीन्द्र कुमार रतन जो अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी रहेंहै को ” मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में लगभग एक सौ से अधिक साहित्यकारों , कवियों एवं समीक्षकों को सम्मानित किया गया । इस सम्मान के लिएसाहित्यकारों , कवियों एवं समाज के बौद्धिक मंच केलोगों ने बधाइयों का तांता लगा दिया । बहुभाषाविद डाॅ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, शिक्षा विद सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, अवकाश प्राप्त आयकर अधिकार श्री कामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के गोविन्द कान्त वर्मा, औम प्रकाश साह,बौद्धिक मंच के विपिन चंद्र विपल्वी,रघुवीर प्रसाद सिंह अधिवक्ता,डाॅ पूर्णिमा कुमारीश्री सरोजवाला सहाय,हिन्दी,बज्जिकाके कवि अखौरी चंद्र शेखर,नाटककार सुधांशु चक्रवर्ती,अरूण निराला, सुरेश चंद श्रीवास्तव, नीरव नीशिथ दीपक कुमार सिंहा पूर्व मुखिया, जितेन्द्र श्रीवास्तव ,राजापाकर, विक्कूजी,उमेश श्रीवास्तव, सतेन्द्र प्रसाद राय आदि। रवीन्द्र कुमार रतन जी ने अपने बधाई संदेश बालो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा ,यह बधाई हमारी नही आप सबोंकी है जिसके स्नेह, सहयोग एवं आशीर्वाद से इस जिम्मेवारी के निर्वह्न की ताकत मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button