जल संकट से ग्रस्त गांवों में पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता – कनीय अभियंता
पी एच ई डी विभाग के कर्मियों की तत्परता से पहुंच रहा गांवों में पानी
जल संकट से ग्रस्त गांवों में पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता – कनीय अभियंता / पी एच ई डी विभाग के कर्मियों की तत्परता से पहुंच रहा गांवों में पानी जे टी न्यूज, मधुबनी : भीषण जल संकट के मद्देनजर विभागीय अभियंताओं की तत्परता से आम जनमानसो में थोड़ी राहत जरूर पहुंची हैं। बता दें कि बिस्फी प्रखंड के जल संकट ग्रस्त विभिन्न पंचायतों में पीएचईडी विभाग के द्वारा टैंकर के माध्यम से जरूरतमंद आम लोगों को पीने का पानी समयानुसार मुहैया कराया जा रहा है। पीएचईडी के कनीय अभियंता रवि शंकर कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायत के वार्डो में चापाकल के पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने के बाद जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है । परंतु 23 जुलाई 2025 से ही बिस्फी प्रखंड के बिस्फी , नूरचक, रघौली, तीसी नरसाम ,सादुल्लहपुर, औंसी उतर एवं दक्षिण , खैरीबांका उतर ,चहुटा, रघेपुरा ,भैरवा , सोहास, भोज पंडौल , जफ़रा , सिंघासो ,नाहस रूपौली उतर एवं दक्षिण तथा सिमरी समेत 24 पंचायतों के जल संकट ग्रस्त विभिन्न वार्डो में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। कनीय अभियंता ने कहा कि पीने के पानी की समस्याओं के निदान के लिए विभाग पूरी तरह तत्पर है । जहां भी आवश्यकता होती हैं उस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाती हैं।