सी आर डी पुस्तक मेला में देहरी लांघती औरतें का हुआ लोकार्पण 

सी आर डी पुस्तक मेला में देहरी लांघती औरतें का हुआ लोकार्पण 

जे टी न्यूज, पटना : सी आर डी पुस्तक मेला में आज मीरा मिश्रा का काव्य संग्रह देहरी लांघती औरतें का लोकार्पण कवि आलोक धन्वा, प्रो सफदर इमाम कादरी , कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां, संजय कुंदन ने किया। मंच संचालन , जयप्रकाश एवं गजेन्द्र ने किया।

देहरी लांघती औरतें मीरा मिश्रा का पहला काव्य संग्रह है, पिछले साल इनकी कहानी संग्रह प्रीत तुम्हीं संग पाठकों के बीच आ चुकी है।

इस संग्रह की कविता बिलौटा का पाठ गजेन्द्र ने किया।आलोचक सफदर इमाम कादरी ने इस मौके पर कहा कि मीरा मिश्रा की कविताओं में शब्दों का नया रुप सामने आता है। कविताओं में पेड़, पहाड़, सूखती नदी और संघर्ष करती नारी भी है।

शकील अहमद खां ने काव्य संग्रह की पंक्तियां दुहरायी, हजार बंदिश के बीच भी वो सिर उठाकर चलता है। सुप्रसिद्ध कवि आलोक धन्वा ने कहा एक ऐसा वक्त है जब शायरी और जिंदगी की पीठ सटी हुई है। मीरा मिश्रा की कविताओं में चुनौतियां हैं। आमतौर पर लोग नारा लगाकर बैठ जाते हैं। आप नहीं लड़ेंगे तो आप मरेंगे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button